Aapka Rajasthan

मासूम का शिकार बनाने वाला 'आदमखोर तेंदुआ' पिंजरे में हुआ कैद, लोगों को राहत

 
मासूम का शिकार बनाने वाला 'आदमखोर तेंदुआ' पिंजरे में हुआ कैद, लोगों को राहत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में पिछले एक सप्ताह से आदमखोर तेंदुए की तलाश कर रहे वन विभाग के अधिकारियों को आखिरकार सफलता मिल ही गई. शुक्रवार रात को कुंडाऊ गांव में लगाए गए पिंजरे में वह पकड़ा गया. दो दिन में तेंदुआ तीन लोगों को मार चुका था. उसके बढ़ते हमलों से आसपास के इलाकों में डर का माहौल था.वन विभाग, सेना और वाइल्ड लाइफ के 50 से ज्यादा कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने में लगे थे.

कैसे लगा हाथ

पिछले दो दिनों से वन विभाग की टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों ने जगह-जगह पिंजरे और कैमरे लगाए थे. एक दिन पहले एक पिंजरे के अंदर तेंदुआ की हरकत कैमरे में कैद हुई थी. लेकिन वह उस पिंजरे में कैद नहीं हो सका. इसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों ने नई रणनीति के तहत तेंदुआ के मूवमेंट वाली जगह के पास दूसरा पिंजरा लगा दिया.

5 साल की मासूम की ली थी जान

शुक्रवार की सुबह करीब 3 से 4 बजे तेंदुआ पिंजरे में अपने आप आ गया. जब ग्रामीणों ने तेंदुए की दहाड़ सुनी तो उन्हें इसके पकड़े जाने की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. बता दें कि यह वही तेंदुआ है जिसने दो दिन पहले कुंडौ गांव में पांच साल के मासूम सूरज को मार डाला था.

बायोलॉजिकल पार्क लाया गया तेंदुआ

वन विभाग के जरिए लगाए गए पिंजरे में तेंदुए के कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. फिलहाल पैंथर को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया है. वहां पशु चिकित्सकों  के जरिए उसकी जांच की जाएगी. दो दिन तक वन विभाग के 40 कर्मचारियों की तलाश के बाद पैंथर को पकड़ा गया.