Aapka Rajasthan

Udaipur में "आदमखोर" तेंदुए का आतंक, हमले से अब तक छह लोगों की मौत

 
Udaipur में "आदमखोर" तेंदुए का आतंक, हमले से अब तक छह लोगों की मौत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए का आतंक थम नहीं रहा है. शनिवार रात उदयपुर के गोगुन्दा इलाके में तेंदुए ने एक वृद्ध महिला का शिकार किया. वृद्ध महिला का बुरी तरह से नोंच खाया हुआ शव जंगल के भीतर मिला है. तेंदुए के आंतक के उदयपुर के लोगों में दहशत है. मालूम हो कि उदयपुर में इस महीने तेंदुए के शिकार की यह 6ठीं घटना है. इससे पहले गोगुन्दा के 8 किलोमीटर के दायरे में तेंदुए ने 5 लोगों का शिकार किया है. जबकि एक घटना झाड़ोल तहसील में 8 सितंबर को हुई थी.  

शनिवार को गुर्जरों का गुड़ा में वृद्ध महिला का शिकार

शनिवार को उदयपुर जिले के गोगुन्दा इलाके में स्थित गुर्जरों का गुड़ा से तेंदुए ने वृद्ध महिला का शिकार किया. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए की शिकार हुई महिला की पहचान गहूबाई पत्नी मोती लाल गुर्जर के रूप में हुई है. गहूबाई का घर गांव के पास ही पहाड़ी पर है.

पति घर लौटा तो नहीं मिली पत्नी, जंगल में मिला शव

देर शाम जब गहूबाई का पति मोतीलाल घर पहुंचा तो पत्नी नहीं दिखी. इसके बाद पति की सूचना पर लोग जुटे महिला की तलाश शुरू की. इसी दौरान जंगल मे क्षत-विक्षत अवस्था में महिला का शव मिला. ग्रामीणों का कहना पहाड़ी के दूसरी छोर पर ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा था. पहाड़ियों पर बड़ी घास व घना जंगल होने से सर्च अभियान में देरी हो रही है. 

वन विभाग ने अभी तक 3 तेंदुए को पकड़ा, लेकिन आदमखोर अब भी आजाद

तेंदुए के अटैक की घटना पर वन विभाग, स्थानीय थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आस-पास के लोग भी रतजगा कर रहे हैं. मालूम हो कि इस महीने उदयपुर के गोगुन्दा और झाड़ोल तहसील में हुई तेंदुए के हमले की घटनाओं के बीच वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तीन तेंदुए पकड़े गए हैं. लेकिन आदमखोर का आंतक थम नहीं हो रहा है.