Udaipur में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की पहाड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग डिटेन किया है। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि आरोपी विक्रम पिता नारायण ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी के साथ मिलकर मृतक दिलखुश की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। प्रार्थी टीकम डामोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घात लगा कर बैठे बदमाश ने चाकू मारे
इसमें बताया था कि 28 जनवरी 2025 की शाम वह और उसका भाई दिलखुश गांव घाटी की दुकान पर जा रहे थे। तभी स्कूल घाटी से पहले आरोपी विक्रम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घात लगाए बैठा था। उन्होंने अचानक भाई दिलखुश पर चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि उसने और पास ही खेत में बकरियां चरा रही मेरी बहन पुष्पा ने बीच-बचाव किया लेकिन विक्रम और उसके साथी भाई के शरीर पर चाकू से वार करते रहे।भाई लहूलुहान अवस्था में घायल होकर नीचे गिर गया। जिसके तुरंत बाद विक्रम और उसके साथी बाइक लेकर फरार हो गए। इधर, भाई को तुरंत खेरवाड़ा हॉस्पिटल लेकर गए। जहां हालत गंभीर लगने पर उसे डूंगरपुर रेफर कर दिया। इधर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी विक्रम को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग को डिटेन किया।