Udaipur में पार्टी के दौरान युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के ओगणा थाना क्षेत्र के जुड़ली गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 युवकों आरोपी मंगल सिंह और रोशन सिंह को पकड़ा है। तीसरा मुख्य आरोपी रूप सिंह फरार है। पुलिस के अनुसार रंजिश को लेकर आरोपी रूपसिंह ने अपने दो साथियोंं के साथ मिलकर मृतक प्रताप सिंह(32) की हत्या कर दी थी। उसके सिर पर डंडा और पत्थर से वार किए थे। फिर सबूत मिटाने के लिए उसके शव को उठाकर 200 मीटर दूर गांव की ही पुलिया के नीचे फेंककर फरार हो गए थे।झाड़ोल डीएसपी नेत्रपाल सिंह और ओगणा थानाधिकारी मंगलवार को घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्हें पत्थर और लकड़ी पर ब्लड के निशान मिले। पुलिस मामले में आगे जांच करते हुए फारार आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पहले शराब पार्टी की, फिर लकड़ी-पत्थर मारकर कर दी हत्या
डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना 26 जनवरी की रात की है। जब मृतक प्रताप सिंह घर नहीं लौटा। ऐसे में उसके भाई नानसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह किसी के साथ बाहर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस तलाश में जुटी गई। दूसरे दिन 27 जनवरी को दोपहर में मृतक का का शव गांव की पुलिया के नीचे से पड़ा मिला। जांच में आरोपियों की पहचान हुई और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि प्रताप सिंह, रूप सिंह, रोशन सिंह और मंगल सिंह ने 26 जनवरी की रात मिलकर शराब पार्टी की थी।
पुरानी रंजिश में मर्डर
आरोपी प्रतापसिंह को बुलाकर लेकर गए थे। रूपसिंह की प्रतापसिंह से पुरानी रंजिश थी। ऐसे में रूपसिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रतापसिंह की हत्या कर दी। जिसके बाद उसका शव पुलिया के नीचे फेंक दिया और तीनों मौके से फरार हो गए। इधर, पुलिस जांच में जुट गई थी और एफएसएल टीम ने भी सबूत एकत्रित किए।