Udaipur सिटी पैलेस भ्रमण के दौरान रूसी महिला से छेड़छाड़ का आरोप
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, भारतीय यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया है कि उदयपुर घूमने के दौरान उनकी पत्नी पर भद्दे कमेंट किए गए। यूट्यूबर की पत्नी रूसी है। घटना उदयपुर के सिटी पैलेस में हुई। यूट्यूबर ने बताया कि इस दौरान एक युवक ने उनकी पत्नी पर भद्दे कमेंट किए। यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में उन्होंने कहा- मैं ट्रैवल ब्लॉगर हूं और 6 दिन पहले उदयपुर के सिटी पैलेस घूमने गया था। मैं सिटी पैलेस में अपने कैमरे से अपनी पत्नी का वीडियो बना रहा था।
तभी पीछे से एक युवक ने "6000 INR" कमेंट किया। इसके बाद मैंने अपनी पत्नी से कैमरा हटाकर उस युवक की तरफ कर दिया। मेरी उस युवक से बहस हो गई। मैंने उसे उसके दुर्व्यवहार के लिए पुलिस बुलाने की धमकी दी। उस समय मामला गरमा गया और सिटी पैलेस के सिक्योरिटी ने समझाकर माहौल को शांत किया। मिथिलेश कहते हैं - भारत में सोशल मीडिया पर रूसी महिलाओं को लेकर बहुत ही भद्दे और गंदे मीम्स बनाए जाते हैं। मेरी पत्नी को लेकर भी ऐसी ही टिप्पणी की गई।
हालांकि, जब इस संबंध में घंटाघर थाने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।