Udaipur पांच साल पहले परिवार से बिछड़ी महाराष्ट्र की गौरी बेटे से मिलीं
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर आशाधाम आश्रम में 15 अक्टूबर 2019 से रह रही गौरी को आखिर मंगलवार को अपना परिवार मिल ही गया। गौर विमंदित हालात में बेदला गांव में मिली थी, जिन्हें सुखेर पुलिस ने आश्रम तक पहुंचाया। नियमित इलाज से उनकी स्थिति में सुधार हुआ और लगातार काउंसलिंग से उनकी याददाश्त भी लौट आई। इसके बाद उन्होंने अपना पता गांव उमरखेड़ा, औरंगाबाद महाराष्ट्र बताया था। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सर्च के बाद आश्रम का वहां के एक मौलवी से संपर्क हुआ। मंगलवार को गौरी का बेटा जावेद शेख उसे लेने के लिए उदयपुर पहुंचा। पांच साल बाद अपने बेटे को देखकर गौरी की आंखों से आंसू छलक उठे।
इस दौरान अन्य लोगांे ने उन्हें ढांढस बंधाया। आशा धाम की सिस्टर डेमियन ने बताया कि गौरी के गांव में मौलवी से हुए संपर्क के बाद उसके बच्चों से संपर्क हुआ। गौरी के दो बच्चे हैं। इनमें से बड़ा बेटा जावेद उन्हें लेने उदयपुर पहुंचा। जावेद ने बताया कि उनकी मां करीब 5 साल पहले विमंदित हालात में निकल गई थी। हमने उन्हें काफी तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद हम मौसी के यहां रहने चले गए।