Aapka Rajasthan

दूध वाले से टकराकर जंगल की ओर भागा तेंदुआ,सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम,सर्च ऑपरेशन जारी

 
;'

उदयपुर न्यूज़ डेस्क ,उदयपुर शहर में शिल्पग्राम के पास रविवार को एक लेपर्ड सड़क क्रॉस करते नजर आया। इस दौरान अचानक एक दूध वाला उससे टकरा गया। इस बीच लेपर्ड जंगल की तरफ भाग गया। रविवार रात करीब 7.50 से 7.55 के बीच का लेपर्ड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।दूधवाला शिल्पग्राम के मुख्य गेट से टाइगर हिल वाली रोड की तरफ जा रहा था। एकाएक शिल्पग्राम के अंदर वाले इलाके से लेपर्ड सड़क पर आया और दौड़ते हुए रोड क्रॉस कर वन विभाग के थूर मगरा की तरफ जा रहा था। इस बीच वहां से गुजर रहा दूधवाला एकाएक लेपर्ड से टकरा गया और सड़क पर गिर गया।बाइक सवार भी लेपर्ड को देखकर घबरा गया और सारा दूध सड़क पर बह गया। इस बीच वहां से गुजर रही एक कार रूकी। इस दौरान आस-पास से कुछ और लोग भी आ गए और दूध वाले को संभाला। लेपर्ड भी वहां से थूर मगरा की तरफ जंगल में भाग गया। सीसीटीवी से लग रहा है कि लेपर्ड को भी चोट आई है।

लेपर्ड की तलाश में सर्च अभियान

सूचना के बाद घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची। सज्जनगढ़ सेंचुरी से रेंजर गजेंद्र सिंह, डीपी शर्मा, प्रादेशिक रेंज से सहायक वनपाल भैरूलाल आदि पहुंच गए। टीम के सदस्यों ने लेपर्ड की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया है। रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि लेपर्ड ज्यादा घायल होता तो सर्च में दिख जाता लेकिन वह जंगल की तरफ चला गया।वन विभाग के स्टाफ का कहना है कि वहां एक गाड़ी से कोई दूध वाले को अस्पताल ले गया और उसके बारे में अभी जानकारी नहीं लगी है। बाइक वहीं है और उसके परिवारजन अभी कोई आए नहीं है।

आस-पास पूरा इलाका जंगल से सटा

बता दें कि यह आसपास का पूरा इलाका जंगल से सटा है। एक तरफ तो सज्जनगढ़ अभयारण्य से सटा इलाका है और दूसरी तरफ थूर मगरा का जंगल है। इसके आसपास वन विभाग की नर्सरी और जंगल का इलाका ही है। आगे जाते ही रानी रोड और फतहसागर झील आ जाती है। बता दें कि रानी रोड से देवाली वाले रास्ते पर भी कई बार रात में लेपर्ड देखे गए। एक बार एक वीडियो लेपर्ड का आया जिसमें वह फतहसागर की बंसियों पर चलते हुए आगे बढ़ रहा था।