Aapka Rajasthan

Udaipur सलूंबर के बाजार में आया तेंदुआ, लोगों में मची दहशत

 
Udaipur सलूंबर के बाजार में आया तेंदुआ, लोगों में मची दहशत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सलूंबर जिला मुख्यालय पर शहर के बीच एक लेपर्ड आज धमका इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लेपर्ड एक घर की छत पर है और उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने उदयपुर से टीमें मंगवाई है।  लेपर्ड आज सुबह करीब 8 बजे सलूंबर शहर के नागदा बाजार में देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए। लेपर्ड वहां से भागकर एक घर की छत पर चला गया। मकान की छत पर लेपर्ड आराम से बैठा रहा।  यहीं नहीं लेपर्ड एक घर से दूसरे घर की छतों आता-जाता रहा। नीचे आबादी क्षेत्र में घबराए लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी।

लेपर्ड छत पर और नीचे लोगों की भीड़

सलूंबर में जहां लेपर्ड आया वहां पर भीड़ जमा हो गई

कस्बे के नागदा बाजार में सलूंबर के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर हमने यहां से स्थानीय वनकर्मियों को मौके पर भेजा और उदयपुर से भी टीम को बुलाया गया। लेपर्ड को रेस्क्यू किया जाएगा।