Holi पर 4 दिन लम्बे वीकेंड में पर्यटकों से गुलज़ार होगी लेकसिटी, होटल्स में 70% तक पूरी हुई बुकिंग

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - लेकसिटी में इस बार होली पर 4 दिन का अवकाश रहेगा। इसके चलते पर्यटन भी खूब फलेगा-फूलेगा। दरअसल, 13 मार्च को होलिका दहन और 14 को धुलंडी है। इसके बाद 15 को शनिवार और 16 को रविवार का अवकाश रहेगा। होली के जश्न को लेकर पर्यटन उद्योग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पर्यटकों को विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। बुकिंग भी शुरू हो गई है। करीब 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। शहर के होटलों और रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए होली मनाने के लिए एक जोड़े को 2 रात और 3 दिन का पैकेज दिया जा रहा है। यह 12 हजार से 15 हजार रुपए में उपलब्ध है। इसके तहत 13 मार्च को रिसोर्ट में होलिका दहन कार्यक्रम और 14 को होली सेलिब्रेशन पार्टी होगी। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों में ओल्ड सिटी में ठहरने का क्रेज है। वहां भी बुकिंग चल रही है।
2 रात और 3 दिन का पैकेज ले रहे हैं, पुराने शहर में ठहरने को तरजीह
उदयपुर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यटक होली पर 2 रात और 3 दिन का पैकेज ले रहे हैं। प्रदेश में होली मनाने के लिए उदयपुर और पुष्कर सबसे बेहतर डेस्टिनेशन बने हुए हैं। इसके चलते पर्यटक होली पर पैकेज बुक करा रहे हैं।
बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने भी होली मनाने को अपनी योजना में शामिल किया है। वहीं होटल इंस्टीट्यूट साउथ राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि पर्यटक ज्यादातर पुराने शहर के होटलों में बुकिंग करा रहे हैं। फिलहाल 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। पुराने शहर में गणगौर घाट, जगदीश मंदिर क्षेत्र में 50 से ज्यादा होटल हैं। इनके साथ ही बड़ी संख्या में होम स्टे भी हैं।