Aapka Rajasthan

Udaipur में ज्वैलर की चाकू घोंपकर हत्या, लोगों में सनसनी

 
Udaipur में ज्वैलर की चाकू घोंपकर हत्या, लोगों में सनसनी 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में अहमदाबाद (गुजरात) के ज्वेलर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या ज्वेलर के दोस्त ने ही की है। ज्वेलर से दोस्त (आरोपी) ने 18 लाख रुपए की चांदी बिजनेस के लिए ली थी। उसका पेमेंट उधार था। वही पेमेंट ज्वेलर मांग रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि पेमेंट देने की बजाय उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

4 फरवरी को सड़क पर मिला था शव

प्रतापनगर (उदयपुर) के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया- 4 फरवरी को शहर के नाकोड़ा नगर मेघा आवास के आगे सड़क पर अहमदाबाद निवासी हेमंत ओसवाल (46) का शव मिला था। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी मदद ली तो हेमंत का दोस्त विक्रम सोनी (34) का नाम सामने आया। वह नाथद्वारा (राजसमंद) का रहने वाला है। हेमंत सोना-चांदी का व्यापारी है।

5 साल से थी जान-पहचान

SHO ने बताया- आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 5 साल पहले हेमंत के संपर्क में आया था। उसके बाद उसने 6 बार हेमंत से चांदी खरीदी और इसका पैसा भी चुका दिया था। उसने कुछ माह पहले हेमंत से 18 लाख रुपए की चांदी खरीदी थी। वह इसके रुपए नहीं दे पाया था।

बार-बार चांदी की कीमत मांगा था

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हेमंत, विक्रम से चांदी की बकाया रकम बार-बार मांगता था। गत 2 फरवरी को हेमंत रिश्तेदार की शादी में उदयपुर आया हुआ था। उसने विक्रम को फोन कर पैसों का तकादा किया। आरोपी ने 3 फरवरी को दोपहर में हेमंत को उदयपुर के आरके सर्कल पर बुलाया।यहां विक्रम ने कहा कि पैसे नहीं हैं। किसी और पार्टी से चांदी के बदले चांदी दिला देगा। इसके बाद विक्रम, हेमंत को कार में इधर-उधर घुमाता रहा। इसी तरह वह हेमंत को लेकर प्रतापनगर के नाकोड़ा नगर में ले गया। वहां सुनसान जगह देखकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हेमंत की मौत होने के बाद उसने शव को वहीं सड़क पर फेंक कर फरार हो गया।