Aapka Rajasthan

Udaipur 8 को इरा-नुपुर की डेस्टिनेशन वेडिंग, आमिर भी देंगे खास परफॉर्मेंस

 
Udaipur 8 को इरा-नुपुर की डेस्टिनेशन वेडिंग,  आमिर भी देंगे खास परफॉर्मेंस
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  लेक सिटी का नाम दुनिया के बेहतरीन स्थलों में शुमार किया जाता है। वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग में उदयपुर अब हर किसी का पसंदीदा बन गया है। खासकर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में यह पहले नंबर पर आती है। यही वजह है कि हर कोई उदयपुर आकर अपने खास दिन को और खास बनाना चाहता है। नया साल शुरू हो चुका है और इसके साथ ही साल की पहली सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में होने जा रही है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। यह डेस्टिनेशन वेडिंग 8 जनवरी को उदयपुर के ताज अरावली होटल में होगी और शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे, जिसमें पूरा खान परिवार और संबंधित सदस्य हिस्सा लेंगे. वहीं, कुछ बॉलीवुड हस्तियों के भी आने की संभावना जताई जा रही है.

ira_and_nupur.jpg

संगीत सेरेमनी में नाचेंगे परिवार के सदस्य, आमिर खान गाएंगे गाना

इरा खान और नुपुर शिखारे की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए परिवार के सदस्यों ने डांस सीखा है. कुछ लोग ढोल पर नृत्य भी करेंगे. साथ ही आमिर खान अपनी बेटी के लिए एक खास गाना गाने वाले हैं, जिसकी वो प्रैक्टिस कर रहे हैं. शादी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य बनारस, लखनऊ और दिल्ली से भी आएंगे। मां रीना दत्ता का परिवार दिल्ली और पंजाब से आएगा।

मुंबई में कोर्ट मैरिज

इरा खान और नुपुर शिखारे ने बुधवार को मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर कराई। इसके बाद रात में ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन हुआ। इस दौरान नुपुर पारंपरिक दूल्हे और बारात के बजाय जिम वियर पहनकर अपने दोस्तों के साथ जॉगिंग करते हुए विवाह स्थल पर पहुंचीं। अब पूरा परिवार 6-7 जनवरी तक उदयपुर पहुंचेगा। आयोजन 8 जनवरी से शुरू होंगे. इसमें संगीत सेरेमनी खास होगी.