Aapka Rajasthan

Udaipur ट्रांसपोर्ट कंपनी के 16 ठिकानों पर आयकर विभागे ने मारे छापे

 
Udaipur ट्रांसपोर्ट कंपनी के 16 ठिकानों पर आयकर विभागे ने मारे छापे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के करीब 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) की छापेमारी (रेड) चल रही है। उदयपुर में इसके ऑफिस, घर सहित अन्य ठिकानों पर सुबह ही इनकम टैक्स की टीम पहुंची और सम्पत्ति सहित अन्य रिकॉर्ड जांचने शुरू किए। टीम के साथ कम्प्यूटर एक्सपर्ट भी हैं जो ऑनलाइन रिकॉर्ड की जांच करेंगे।बताया जा रहा है कि उदयपुर में करीब 16 अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स के करीब 150 आला अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। बता दें, उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन की शिकायत मिली थी।

जिसके बाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। जिसमें टीम आय से अधिक सम्पत्ति की भी जांच कर रही है। उदयपुर में सेक्टर-13 स्थित रामसिंह जी की बाड़ी क्षेत्र में 3 घरों पर सर्च किया जा रहा है। घर से 2 किमी दूर ट्रांसपोर्ट का गोदाम है। इसके अलावा प्रतापनगर और पुलिस लाइन स्थित कंपनी के ऑफिस पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही डबोक स्थित एक रिजॉर्ट पर भी जांच जारी है।