Aapka Rajasthan

Udaipur में आज 2 तो कल एक पाली में होगी REET की परीक्षा, सिर्फ 8 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना जाने और क्या किए गए है इंतजाम

 
Udaipur में आज 2 तो कल एक पाली में होगी REET की परीक्षा, सिर्फ 8 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना जाने और क्या किए गए है इंतजाम 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - शहर में पहली बार गुरुवार और शुक्रवार को होने वाली राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। दोनों दिन 54 हजार से अधिक अभ्यर्थी शहर आएंगे। निगम ने इनके रहने और खाने की व्यवस्था की है। ये अभ्यर्थी दो सामुदायिक भवन और 6 आश्रय स्थलों में निशुल्क रह सकेंगे। इन्हें 8 रुपए में भोजन मिलेगा। अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसका लाभ ले सकें, इसके लिए चौराहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क भी शुरू की गई हैं, जहां परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी जाएगी।

सामुदायिक भवन: उदियापोल के शिवाजी नगर और फतेहपुरा के अहिंसापुरी।
आश्रय स्थल: प्रतापनगर, उदियापोल बस स्टैंड, रेती स्टैंड पर किसान भवन के सामने, गोवर्धन विलास चुंगी नाका, गांधी ग्राउंड के बाहर इंडोर स्टेडियम और सज्जन नगर। आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि इनमें बिस्तर और पानी की व्यवस्था रहेगी। इन स्थानों के नजदीक अन्नपूर्णा रसोई में भोजन उपलब्ध रहेगा।

रोडवेज की 82 बसों में कर सकेंगे निशुल्क यात्रा: परीक्षा के दिन रोडवेज अभ्यर्थियों को निशुल्क परिवहन उपलब्ध कराएगा। उदयपुर डिपो की 82 बसों में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रदेश में लंबे रूट पर चलने वाली बसों के साथ ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व गुजरात जाने वाली बसें बंद रहेंगी। उदयपुर डिपो में आने वाली अन्य रूट की बसों का भी परीक्षा के लिए संचालन किया जाएगा। ऐसे में आम यात्रियों को दो दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।जिले में दो दिन में 3 पारियों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा समन्वयक व एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में 55 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके लिए 41 सरकारी व 14 निजी स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं।

गुरुवार: प्रथम पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक। इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल II की होगी। इसमें 18152 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
शुक्रवार: लेवल II की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, 18268 अभ्यर्थी पंजीकृत।