Aapka Rajasthan

Udaipur जिले में प्राइवेट बस ने 3 लोगों को बुरी तरह कुचला, एक मासूम ने तो मौके पर ही तोड़ा दम

 
Udaipur जिले में प्राइवेट बस ने 3 लोगों को बुरी तरह कुचला, एक मासूम ने तो मौके पर ही तोड़ा दम 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क- गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ऑडी शोरूम के सामने रविवार शाम एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बाइक एक युवक चला रहा था, दो महिलाएं और 6 साल की बच्ची बैठी थी।

बारापाल निवासी पायल मीना की मौत हो गई। उसकी मां राधा बाई, मौसी और बाइक चालक हुरजी मीना घायल हो गए। जावरमाइंस के कार्मिकों को लेकर जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से एमबी अस्पताल भिजवाया। मृत बच्ची के शव को भी मोर्चरी पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तीनों किसी काम से पारस तिराहा आए थे और वापस बारापाल जा रहे थे।