Aapka Rajasthan

Udaipur में पुलिस नाकाबंदी में 40 लाख रुपए का अवैध सोना और 65 हजार रुपए जब्त

 
Udaipur में पुलिस नाकाबंदी में 40 लाख रुपए का अवैध सोना और 65 हजार रुपए जब्त

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रुपए ले जाया जा रहा 40 लाख रुपए का सोना और 65 हजार रुपए नकद जब्त कि​ए हैं। साथ ही 3 लोगों को डिटेन करते हुए उनकी कार भी जब्त की है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में नाकाबंदी की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद कार अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है। जिसमें अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा है। इस पर टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार का रुकवाकर चैक किया तो कार में तीन युवक बैठे हुए थे। उनकी तलाशी ली गई तो युवक महेश पटेल के कब्जे से सोने के चार बिस्किट मिले। जिनका वजन 545 ग्राम और 65 हजार रुपए नकद भी मिले।

खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूपे ले जाया जा रहा 40 लाख रुपए का सोना और 65 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।

खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध रूपे ले जाया जा रहा 40 लाख रुपए का सोना और 65 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। युवकों से सोना से संबंधित वैध कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई संतुष्ट जबाव नहीं दिया। ऐसे में सोना और रुपए जब्त करते हुए तीनों को डिटेन किया है। जिसमें दूसरा युवक हरीश पिता रतनलाल निवासी वागपुर खेरवाड़ा और तीसरा युवक शंकर पिता थावरा सालवी निवासी कारछा को डिटेन किया गया।