Udaipur होटल की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार, पुलिस ने मारा छापा
परसाद सलूबर जिला डीएसटी टीम, सराडा डिप्टी व परसाद थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 48 पर होटल की आड में डीजल व केमिकल के अवैध धंधे का खुलासा करते हुए चार हजार लीटर डीजल, साढे़ सात सौ लीटर केमिकल जब्त किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर बारा के ढाकणिया महूडा स्थित होटल शेखावाटी पर डीजल व केमिकल को अवैध तरीके से बेचने और खरीदने की सलूबर डीएसटी को सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोपहर करीब दो बजे डीएसटी से राकेश कुमार, अशोक शेरावत व टीम, सराडा वृत्ताधिकारी मदनलाल विश्नोई, परसाद थाना से एएसआई भेरूसिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्दलाल, बंशीलाल की टीम ने दबिश दी। जिस पर होटल के एक कमरे में बड़ी टंकियों में भरा तीन हजार लीटर व होटल के बाहर एक टैंकर में भरा तेरह सौ लीटर, कुल चार हजार तीन सौ लीटर डीजल तथा 780 लीटर विभिन्न प्रकार का ज्वलनशील केमिकल बरामद किया। टीम ने बरामद डीजल, केमिकल व टैंकर जब्त किया। सराडा वृताधिकारी ने अवैध रूप से डीजल व केमिकल के मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला रसद अधिकारी विनोद कुमार परमार को रिपोर्ट दी। मौके पर पहुंचे जिला रसद अधिकारी ने जब्त डीजल व वाहन को परसाद थाना पुलिस की निगरानी में रखवाया।
