Aapka Rajasthan

मार्च में बना रहे है घूमने का प्लान तो राजस्थान का Udaipur है बेस्ट लोकेशन, रिपोर्ट में देखे कौन-कौन सी जगह है घूमने लायक

 
मार्च में बना रहे है घूमने का प्लान तो राजस्थान का Udaipur है बेस्ट लोकेशन, रिपोर्ट में देखे कौन-कौन सी जगह है घूमने लायक 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - ट्रैवल पोर्टल आउट लुक ट्रैवल ने मार्च में घूमने के लिए देश के 4 टॉप डेस्टिनेशन सुझाए हैं। इनमें राजस्थान सबसे ऊपर है। खास बात यह है कि राजस्थान में भी उदयपुर को सबसे ऊपर रखा गया है। इसके बाद जयपुर और जैसलमेर को सबसे बेहतरीन शहर घोषित किया गया है।यहां घूमने आए पर्यटकों के फीडबैक और अनुभवों के आधार पर पोर्टल ने लिखा है कि उदयपुर में इतिहास, संस्कृति, लैंडस्केप यानी विशाल भूभाग समेत कई चीजें देखने को मिलती हैं। गर्मियों की शुरुआत में यह शहर राज्य में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन है।

लिखा- उदयपुर में देखें इतिहास-संस्कृति-प्रकृति की खूबसूरती
दो दिन पहले ट्रैवल पोर्टल ट्रैवल ट्राएंगल ने साल 2025 में होली सेलिब्रेशन के लिए देश के 10 बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की थी। इसमें राजस्थान से उदयपुर को 9वां और जयपुर को 10वां स्थान मिला था। उदयपुर में होली शाही अंदाज में मनाई जाती है। सिटी पैलेस में होलिका दहन पर मेहमानों, विदेशी पर्यटकों और गणमान्य लोगों का स्वागत किया जाता है।

पूर्व राजपरिवार के सदस्य पारंपरिक कपड़े पहनकर आते हैं। पुराने शहर का धुलंडी उत्सव भी काफी मशहूर है। पर्यटन सीजन में दिवाली और नए साल के बाद होली इस शहर का बड़ा त्योहार है। इसके लिए रिसॉर्ट और होटलों में विशेष पैकेज दिए जाते हैं। जगदीश चौक, भट्टियानी चौहट्टा, गणगौर घाट, घंटाघर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। जगदीश चौक और गणगौर घाट पर डीजे लगाया जाता है, जहां देशी-विदेशी पर्यटक होली के गीतों पर नृत्य करते हैं।

ट्रेवल पोर्टलों के सर्वे में लगातार अपनी जगह बना रहा है उदयपुर
ट्रेवल पोर्टल आउट लुक ट्रैवल ने राजस्थान से उदयपुर, जयपुर और जैसलमेर, असम से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, उत्तर प्रदेश से धर्म नगरी वाराणसी और केरल से मुन्नार को सूची में चुना है। आपको बता दें कि देश-विदेश की ट्रैवल एजेंसियों और ट्रैवल पोर्टलों द्वारा किए गए सर्वे में उदयपुर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से भी उदयपुर का लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए देश-दुनिया के नामी-गिरामी प्रभावशाली लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसका फायदा शहर के पर्यटन को भी मिल रहा है।