घने कोहरे के कारण उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, वीडियो में देखें अब तक की बड़ी खबरें

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर घने कोहरे के चलते उदयपुर में शुक्रवार को दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोनों ही बस क्षतिग्रस्त हो गई। एक बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना नाई थाना क्षेत्र के सीसारमा गांव रोड की है, जहां निजी बस उदयपुर से झाड़ोल जा रही थी। वहीं, रोडवेज बस झाड़ोल से उदयपुर आ रही थी। तब घना कोहरा होने से कम दिखाई दिया और निजी बस के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और दोनों की आपस में टक्कर हो गई।
घने कोहरे के चलते उदयपुर में शुक्रवार को दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोनों ही बस क्षतिग्रस्त हो गई। एक बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना नाई थाना क्षेत्र के सीसारमा गांव रोड की है, जहां निजी बस उदयपुर से झाड़ोल जा रही थी। वहीं, रोडवेज बस झाड़ोल से उदयपुर आ रही थी। तब घना कोहरा होने से कम दिखाई दिया और निजी बस के चालक ने अपना संतुलन खो दिया।
दोनों की आपस में टक्कर हो गई। दोनों बसों के कांच फूट गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्री बुरी तरह सहम गए। टक्कर के तुरंत बाद वे बस से नीचे उतर गए। दोनों ही बस में यात्री कम थे। किसी को गंभीर चोटें नहीं लगी। निजी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर जाम लग गया। सूचना पर नाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया।