छुरी से राहगीरों को डराने धमकाने वाला गिरोह गिरफ्तार, वीडियो में देखें A-Z बड़ी खबरें

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, भूपालपुरा थाना पुलिस ने धारदार हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह दबिश देकर पकड़ा। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि पहले आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र मोतीसिंह सोलंकी निवासी पायड़ा को गंगुकुण्ड से पकड़ा।
दूसरे आरोपी यश सिंह शेखावत पुत्र विजयसिंह निवासी लौहार कॉलोनी को अशोक नगर श्मशान घाट रोड से और तीसरे आरोपी अक्षय सालवी पुत्र किशनलाल निवासी कालका माता रोड को महासतिया सरकारी गर्ल्स स्कूल के पास से पकड़ा। तीनों युवक छुरी से राहगीरों को डरा-धमका रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया और तीनों से छुरी बरामद की।
आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि इनमें से आरोपी महेन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 8 मामले दर्ज हैं। बाकी आरोपी यश सिंह और अक्षय सालवी के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे मामले की जांच में जुटी है।