Aapka Rajasthan

Udaipur क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक, पर्यटन को मिला गुड स्टार्ट

 
Udaipur क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक, पर्यटन को मिला गुड स्टार्ट

उदयपुर न्यूज़ डेस्क,  लेकसिटी में क्रिसमस से जो जश्न शुरू हुआ था, वह नए साल शुरू होने के बाद भी जारी है। शहर अभी भी सैलानियों से गुलजार है और सभी पर्यटक स्थलों पर दिनभर पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है। लेकसिटी में अभी गुजरात, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के अलावा मध्यप्रदेश के टूरिस्ट हैं। विदेशी सैलानियों की संया अपेक्षाकृत कम है। वॉल सिटी के सिटी पैलेस, दूधतलाई, रोप-वे, सहेलियों की बाड़ी के अलावा बायोलॉजिकल पार्क व फतहसागर और पिछोला में बोटिंग के लिए पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है। ज्यादातर गुजराती परिवार फिलहाल वापसी में हैं, जो नाथद्वारा, कुंभलगढ़, रणकपुर भी घूमकर अब उदयपुर से लौट रहे हैं।

सिटी पैलेस सबसे ज्यादा पसंदीदा, फिर सहेलियों की बाड़ी : शहर में पहुंचने वाले पर्यटकों की संया की बात करें तो क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हजारों पर्यटक उदयपुर पहुंचे। सिटी पैलेस से मिले आंकड़ों के अनुसार, 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक करीब 83000 पर्यटक सिटी पैलेस देखने पहुंचे। वहीं, सहेलियों की बाड़ी में 38 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। यहां पर्यटकों से अब भी जाम की स्थिति है। वहीं, करणी माता रोप-वे पर हर दिन 1500 पर्यटक पहुंचे। यानी करीब 10 हजार से अधिक पर्यटकों ने रोप-वे में बैठने का लुत्फ लिया।

25 से 31 दिसंबर तक कहां कितने पर्यटक

सिटी पैलेस 83000

सहेलियों की बाड़ी 38539

सज्जनगढ़ 26689मानसून पैलेस

रोप-वे 10500

बायो पार्क 8964