Aapka Rajasthan

Udaipur अवैध एमडीएमए के साथ विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

 
Udaipur अवैध एमडीएमए के साथ विदेशी महिला तस्कर गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने सोमवार को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी के मामले में एक विदेशी युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती से 30.17 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि युवती नेन्सी ऐविनो(27) पिता डेनियल निवासी नेरोबी केन्या को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती वर्ष 2019 से भारत में निवास कर रही है और उदयपुर में नवंबर 2024 से थी।

यहां चांदपोल स्थित हेरिटेज हवेली गेस्ट हाउस में रह रही थी। जहां से तस्करी का रैकेट चला रही थी। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और युवती को 30.17 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ लिया। युवती का पासपोर्ट वीजा जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक निर्धारित है।थानाधिकारी ने बताया कि मामले में गेस्ट हाउस मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही युवती कहां से एमडीएमए लेकर आती थी और कहां-कहां इसकी सप्लाई करती थी। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई टीम डीएसटी के अलावा थाने के हैड कांस्टेबल राम कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, अचलाराम , धनराज आदि शामिल थे।