'लाशों का अड्डा बनी फतेह सागर झील...' सुबह टीचर तो शाम को तैरती मिला एक छात्रा का शव, यहां विस्तार से जानिए पूरा मामला

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के उदयपुर की फतेह सागर झील में मंगलवार को एक ही दिन में दो शव मिले। सुबह साढ़े सात बजे फतेह सागर के काला किवाड़ के पास एक महिला का शव मिला, जबकि शाम को करीब 50 मीटर की दूरी पर एक युवती का शव पानी की सतह पर तैरता हुआ मिला। एक ही दिन में एक ही जगह दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुबह जिस युवती का शव मिला, वह डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी सविता परमार थी। जानकारी के अनुसार सविता उदयपुर के एक निजी कॉलेज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।
बिछीवाड़ा निवासी थी आदित्य
वहीं, शाम को जिस युवती का शव मिला, उसका नाम आदित्य (24) था, जो सविता के कॉलेज में ही पढ़ता था और बिछीवाड़ा निवासी था। जानकारी के अनुसार, युवती सविता की बेटी की पिछले महीने 23 जनवरी को मौत हो गई थी। वह पिछले एक साल से बीमार थी। बेटी की मौत के बाद सविता डिप्रेशन में चल रही थी। एक दिन पहले ही उसके परिजन सविता को लेने उदयपुर आए थे। वह डूंगरपुर जाने के लिए बस में बैठी थी। इसके बाद सविता ने कहा कि कॉलेज की चाबियां मेरे पास हैं। मैं नहीं आ रही हूं और वह वहां से चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। फिर शहर के सूरजपोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आदित्य और सविता में काफी लगाव था
पुलिस अनुमान लगा रही है कि मृतक आदित्य, महिला सविता और उसकी बेटी के बीच काफी लगाव था। डूंगरपुर जाने से पहले वह बहाना बनाकर बस से उतर गई होगी और फिर वह आदित्य के पास चली गई। इसके बाद वह फतेह सागर झील पर चली गई होगी और महिला के कूदने के बाद आदित्य ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। जिससे दोनों डूब गए। फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन युवती का अभी पोस्टमार्टम होना बाकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।