शराब तस्करों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! सूने मकास से बरामद किये शराब के 895 कार्टन, लाखों में है कीमत

आबकारी विभाग ने उदयपुर और सलूम्बर जिले की सीमा पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीमों ने एक खाली मकान में दबिश देकर वहां से 895 कार्टन अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि उदयपुर संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक दल ने उदयपुर और सलूम्बर जिले की सीमा पर रेबारियों की ढाणी क्षेत्र में दबिश दी।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि आबकारी निरीक्षक वृत्त डूंगरपुर राहुल शर्मा ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। रेबारियों की ढाणी स्थित एक खाली मकान में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 895 कार्टन भारत निर्मित विदेशी अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए है। सांगावत के अनुसार उक्त दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक वृत्त डूंगरपुर राहुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्रवाई के दौरान 895 कार्टन में कुल 41568 बोतल भारतीय निर्मित विदेशी शराब तथा 750 एमएल की 348 बोतल भारतीय निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आबकारी निषेध दस्ता वृत्त उदयपुर उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चूंडावत, आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, प्रहार अधिकारी अनिल कुमार सहित ईपीएफ बल मौजूद रहा।