भजनलाल सरकार को लेकर डोटासरा का बड़ा दावा बोले - "पूरे पांच साल टिकेगी भजनलाल सरकार...', गहलोत को लेकर कही ये बड़ी बात

जोधपुर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 दिन पहले सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था- सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने की भयंकर साजिश चल रही है। भाजपा के लोग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार पांच साल चलेगी। इस दौरान जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। किरोड़ी लाल मीना से डोटासरा के करीबियों को नौकरी देने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- हमने उनका हाथ नहीं पकड़ा है। कौन है और कौन नहीं है। अगर कोई गलत पाया जाता है तो उसे भी हटा दें। उदयपुर संभाग में आज कांग्रेस का सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन सबसे पहले डूंगरपुर में होगा। उसके बाद शाम को उदयपुर में होगा, जिसमें डूंगरपुर को छोड़कर उदयपुर संभाग के बाकी जिलों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
गहलोत के पास कुछ इनपुट तो होगा ही
डोटासरा आज सुबह उदयपुर पहुंचे। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने गहलोत के बयान पर कहा- उनके पास कुछ इनपुट तो होगा ही। सरकार पांच साल चलेगी, लेकिन जनता को तकलीफ उठानी पड़ेगी। सरकार के पास न विजन है, न निर्णय लेने की क्षमता और न ही उनके पास कोई योजना है। सिर्फ और सिर्फ भ्रमित करना, दौरे करना, कोरे भाषण देना और झूठ बोलना ही उनकी नीति बन गई है, जो जनता के लिए पीड़ादायक है। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- सबको परेशान किया जा रहा है। एजेंसियों का दुरुपयोग आम बात हो गई है। जनता की बात पूछने और सुनने वाला कोई नहीं है। डबल इंजन में एक इंजन विदेश घूम रहा है। हमने कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे जनता का दुख-दर्द समझें। उनके बीच जाएं।
निकायों और पंचायतों के चुनाव नहीं हो रहे
डोटासरा ने कहा- निकाय और पंचायतों के चुनाव नहीं हो रहे। नवंबर में ही कार्यकाल पूरा हो गया, तब हो जाना चाहिए था। निकाय चुनाव को किसी पार्टी के लाभ-हानि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह लोकतंत्र का मजाक है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में भी फर्जीवाड़े की खबरें आ रही हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा और आरएसएस ने सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। यह देश और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। डोटासरा ने कहा- हमारी सरकार में भर्तियां हुई थीं। तब भाजपा ने कहा था कि हमारी सरकार आएगी। तब हम इसे रद्द करेंगे, लेकिन अभी तक हमने ऐसा नहीं किया।
जूली ने कहा- सभी मंत्री धन लूटने में व्यस्त हैं
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में बूथ, मंडल और ब्लॉक को मजबूत करने का काम कर रही है और इसी के तहत ये आयोजन हो रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां पिछड़ों को आगे लाने की हैं और इसी के तहत कांग्रेस काम कर रही है।भाजपा का काम संविधान को तोड़ना है। सरकार पंचायत और नगर निकायों के चुनाव नहीं करवा रही है। लोग बारिश में बह रहे हैं, कई जगहों पर बारिश का पानी भर रहा है। इसे देखने और संभालने वाला कोई नहीं है। सीएम से लेकर उनके मंत्री तक कोई भी सदन में जवाब तक नहीं देता।