Aapka Rajasthan

Udaipur हिंदी सहित 3 विषयों के 2629 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, काउंसिलिंग 22 सितंबर से

 
Udaipur हिंदी सहित 3 विषयों के 2629 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, काउंसिलिंग 22 सितंबर से

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के तहत लेवल वन के साथ-साथ लेवल सेकंड के विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय में लेवल सेकंड भर्ती के तहत हिंदी, पंजाबी व सिंधी विषय में चयनित 2629 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए शुक्रवार को जिला आवंटन कर दिया है। अब जिला स्तर पर काउं​सिलिंग के जरिए इन अभ्यर्थियों को स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जाएंगे।काउंसिलिंग 22 व 23 सितंबर को होगी। विदित रहे कि लेवल वन में चयनित करीब 19 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने 10 सितंबर को ही जिला आवंटन कर काउंसिलिंग का कैलेंडर निर्धारित कर दिया था। लेवल वन की काउंसिलिंग 20 सितंबर से शुरू होगी। अब इनके साथ ही लेवल सेकंड के हिंदी विषय में चयनित 2450, पंजाबी विषय के 178 और सिंधी विषय के एक अभ्यर्थी की काउंसलिंग हो सकेगी।

अंग्रेजी विषय का रिजल्ट घोषित, 6737 अभ्यर्थी चयनित : इधर, कर्मचारी चयन बोर्ड में शुक्रवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल सेकंड में अंग्रेजी विषय का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। अंग्रेजी विषय में 6737 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें 5885 नॉन टीएसपी और 852 टीएसपी क्षेत्र से संबंधित हैं। जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कमी है उन्हें प्रोविजनल में रखा गया है। बोर्ड ने प्रोविजनल सूची भी घोषित कर दी है। नॉन टीएसपी क्षेत्र में 968 और टीएसपी क्षेत्र में 683 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल में रखा गया है। इनसे सात दिन में जवाब मांगा गया है। अंग्रेजी विषय का रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है। बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों का डाटा प्राप्त होते ही अंग्रेजी विषय के चयनित अभ्यर्थियों को भी जिला आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।