Udaipur सरकारी योजनाओं के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, रहें सतर्क
Dec 23, 2024, 16:25 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर साइबर अपराधी अक्सर अवसरों और त्योहारों के ऑफर्स का झांसा देकर अपराध करते हैं। इसके अलावा वे सरकारी नीतियों और योजनाओं के नाम पर भी धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे में अनजान व्यक्ति की ओर से भेजी इमेज, फाइल, वीडियो या ऑडियो को न तो खोले और नही डाउनलोड करें। यह बात साइबर एक्सपर्ट ने रक्षा कवच में कही। एमएम शरण स्कूल के स्टाफ को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट कुशालनाथ ने कहा कि वर्तमान में कई लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। ऐसे लोगों की जानकारी जुटाकर साइबर ठग पार्सल कैंसल होने के नाम पर ओटीपी मांगते है और खाते से राशि उड़ा लेते हैं। जबकि पार्सल कैंसल होने पर किसी प्रकार की ओटीपी नहीं मांगी जाती। सोशल साइट पर आने वाले विज्ञापन प्रसिद्ध ऑनलाइन साइट की वर्चुअल साइट पर ले जाते हैं। ऐसे विज्ञापनों पर सीधा भरोसा नहीं कर सावधानी बरतते हुए खरीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक्सपर्ट से विभिन्न विषयों को लेकर सवाल पूछे।
ये रहे मौजूद : प्रधानाध्यापिका अंजलि शर्मा, कीर्ति द्विवेदी, रानू चित्तौड़ा, वंदना शर्मा, सीमा तिवारी, दीपाली, सरबजीत कौर, जितेंद्र चतुर्वेदी, चंचल सोलंकी, आरती वैष्णव, रीमा वैष्णव, प्रियंका टांक, विधि त्रिवेदी, रेनू तलेसरा, आशा साहू, तुलसी साहू, प्रेम आदि मौजूद रहे।
यह जानकारी भी दी
●अनजान व्यक्ति की ओर से सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर दबाव बनाया जाए तो घबराए नहीं और नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।
●किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने पर 1930 नंबर के साथ ही साइबर क्राइम से संबंधित सरकारी वेबसाइट और एप पर शिकायत दर्ज करवाए।
●अनजान से नकद के बदले ऑनलाइन राशि का लेन-देन नहीं करें।
●सोशल मीडिया पर आने वाले अनजान व्यक्तियों के मैसेज पढ़ने से पूर्व सावधानी बरतें।