Aapka Rajasthan

Udaipur में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद

 
Udaipur में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद
उदयपुर न्यूज़ डेस्क , उदयपुर  धनतेरस पर आज बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है। बीते सप्ताह से ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक, ज्वेलरी, ड्रेसेज और मिठाईयों की दुकान पर खरीदारी करने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है। धनतेरस पर बर्तन, गहने, वाहन समेत अन्य चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। ग्राहकों के लिए बाजार में कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को अलसुबह से ही बाजार खुल गए। बाजार में भीड़ के चलते आज ट्रेफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। शहर में आज 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद है।

सर्राफा में 50 करोड़ और इलेक्ट्रिक में 10 करोड़ तक कारोबार की संभावना

सर्राफा में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के कारोबार की संभावना है। वहीं, इलेक्ट्रिक आइटम में 10 से 15 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। इसके अलावा इस बार ऑटोमोबाइल में भारी बूम दिख रहा है। इसमें 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। इसी तरह बर्तन में 7 करोड़ और कपड़े में 30 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।

सोना-चांदी रेट पिछले साल से 30% ज्यादा, फिर भी खरीदारी की भीड़

सोजतिया ज्वेलर के मालिक महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि सोना-चांदी की रेट में पिछले साल की तुलना 30 से 32 प्रतिशत का उछाल है लेकिन इसका खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा। लोगों में खरीदारी के प्रति उत्साह है। लोग इन्वेस्टमेंट के हिसाब से भी खरीद रहे हैं। धनतेरस पर शगुन के हिसाब से भी ज्वेलरी खरीदने की परम्परा है। हमारे यहां लाइट वेट ज्वेलरी भी लॉन्च की है। डायमंड और पोलकी में भी बेहतरीन डिजाइन है।

ऑटोमोबाइल में 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

लेकसिटी होंडा के एमडी वरुण​ मूर्डिया ने बताया कि धनतेरतस की हमारे पास करीब 200 से ज्यादा बुकिंग है। डीलर को मिलाकर 1000 से ज्यादा टू व्हीलर की सेल होने की उम्मीद है। ट्रेक्टर में भी 51 डिलीवरी की संभावना है। कॉमर्शियल व्हीकल में भी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले साल की तुलना ऑटोमोबाइल में इस बार अच्छा रिस्पॉन्स है।