Udaipur जनाना अस्पताल के संविदाकर्मी भी गये कार्य बहिष्कार पर, हड़ताल पर
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन संविदा कर्मचारियों द्वारा दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। इधर, विरोध के एक दिन बाद जनाना अस्पताल के संविदा कर्मचारी भी सड़कों पर उतर आए. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाई) से जुड़े सहायक भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. जानकारी के अनुसार बुधवार को एमबी हॉस्पिटल के कंप्यूटर ऑपरेटर इस बहिष्कार में शामिल होंगे. इससे पहले सुबह 8 से 10 बजे के बीच आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बाधित रहीं. एमबी अस्पताल के कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र हुए, जहां प्रशासन के साथ सरकार विरोधी नारे लगाए गए.
श्रमिक संगठनों से जुड़े नेताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और बहिष्कार जारी रखने की बात कही. इस बीच जनाना अस्पताल का संविदा स्टाफ भी सड़कों पर आ गया. सफाई कर्मियों से लेकर अन्य ठेकेदार महिलाएं पूरे अस्पताल परिसर में घूमीं और जमकर नारेबाजी की. इधर, पुराने आपातकालीन दवा वितरण काउंटर (डीडीसी) के सामने सहायिकाओं ने कार्य बहिष्कार के दौरान जोरदार प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पूरे अस्पताल में विरोध के स्वर गूंजते रहे. हालांकि तय समय के बाद संविदा कर्मचारी काम पर लौट आये. संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका मकसद कर्मचारियों को परेशान करना नहीं है, बल्कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए वे विरोध का रास्ता अपना रहे हैं. आपको बता दें कि एमबी हॉस्पिटल में करीब 700 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि जनाना में ऐसे कार्मिकों की संख्या करीब 300 है. विरोध करने वाले हेल्परों की संख्या करीब 50 है.