Aapka Rajasthan

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कर कांग्रेस ने जताया विरोध, वीडियो में देखें बड़ी खबरें

 
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कर कांग्रेस ने जताया विरोध, वीडियो में देखें बड़ी खबरें

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल कर जिला कलेक्टरी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। 

उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से ' बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च' निकाल कर जिला कलेक्टरी कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च" किया। सम्मान मार्च कोर्ट चौराहा स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शास्त्री सर्कल होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक निकाला गया। ज्ञापन के बाद उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को समान अधिकार दिया, स्वाभिमान से जीने का हक दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री शाह ने अपने बयान से बाबा साहेब का अपमान किया है।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि आज तक भाजपा के लोग अमित शाह के उस बयान पर कुतर्क कर रहे हैं। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने कहा कि संविधान के निर्माता का अपमान हिंदुस्तान का अपमान है। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर ने देश के हर नागरिक को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है लेकिन शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।


इस दौरान पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लालसिंह झाला, पंकज शर्मा, गोपाल शर्मा, सुरेश सुथार, प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत ने अपनी बात रखी।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सोमेशर मीणा, देहात जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री गजेंद्र कोठारी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोड़ सिंह सिसोदिया, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस महासचिव जय निमावत, उदयपुर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, शांता प्रिंस, पूर्व पार्षद गौरव प्रताप सिंह, शंकर चंदेल, प्रशांत श्रीमाली, तीरथ सिंह खेरलिया उपस्थित रहे।