Aapka Rajasthan

Udaipur मजदूरों के अधिकारों के लिए सीटू का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 
Udaipur मजदूरों के अधिकारों के लिए सीटू का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  श्रमिकों को न्यूनतम 26 हजार रुपए मासिक मानदेय, 10 हजार रुपए मासिक पेंशन देने समेत काम की गारंटी और मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग को लेकर सीटू ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । जिलाध्यक्ष राजेश सिंघवी ने कहा कि शहर में ठेला-फुटपाथ व्यवसायी के रोजगार पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

CITU ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव:बोले- केंद्र सरकार की नीतियां हर वर्ग के  खिलाफ, आंदोलन की चेतावनी दी - Janmanas Shekhawati

यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद निजाम ने कहा कि सिविल न्यायाधीश शहर उत्तर ने 12 सितंबर 2023 को आदेश दिया कि कोर्ट चौराहे से चेतक सर्किल, चेतक सर्किल से मोहता पार्क, शिक्षा भवन से आयुर्वेद कॉलेज, रानी रोड एवं अन्य स्थानों पर ठेला फुटपाथ व्यवसायियों को बेदखल नहीं किया जाए। उसके बावजूद निगम परेशान कर रहा है। सीटू के सचिव हीरालाल सालवी, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुमावत, यूनियन की उपाध्यक्ष मोहिनी माली, बंशीलाल चौहान, रानू सालवी, मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद थे।