IIFA 2025 के ट्रेजर हंट लिए 'लेक सिटी' Udaipur पहुंच रही मशहूर फ़िल्मी हस्तियाँ, करिश्मा तन्ना और सुखमनी गंभीर सिटी पैलेस में आई नजर

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) अवॉर्ड्स से पहले राजस्थान में 'ट्रेजर हंट' का आयोजन किया जा रहा है। बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग शहरों में जाकर राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमणी गंभीर उदयपुर पहुंची हैं। दोनों आज झीलों की नगरी में, झील के बीच और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शूटिंग करेंगी। सिटी पैलेस में सुबह शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो गया है। इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (रिबेल किड) अपूर्व मखीजा और मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल आने वाले थे। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्व मखीजा का विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद उनका नाम हटा दिया गया।
सिटी पैलेस में शूटिंग पूरी
करिश्मा तन्ना और सुखमणी गंभीर बुधवार रात उदयपुर पहुंचीं। दोनों को सिटी पैलेस स्थित शिव निवास होटल में ठहराया गया है, जहां दोनों का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। उनसे उनकी फोटो वाला केक कटवाने को कहा गया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो शेयर की थी। दोनों ने आज सुबह शूटिंग शुरू की है। सुबह का शेड्यूल सिटी पैलेस में शूट किया गया। दोनों अपने अलग-अलग शेड्यूल में शूटिंग पूरी करेंगे। शूटिंग को ड्रोन से भी कैप्चर किया जाएगा।
शूटिंग क्लिप सबसे पहले आईफा में दिखाई जाएगी
शूटिंग के जरिए उदयपुर शहर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उदयपुर का पुराना शहर, इसकी झीलें, हेरिटेज संपत्तियां और इसके नजारे दिखाए जाएंगे। उदयपुर की खासियत, प्रमुख पर्यटन स्थल, खान-पान और स्थानीय रंग दिखाए जाएंगे। 'ट्रेजर हंट' के दौरान बनाई गई क्लिप आईफा में दिखाई जाएगी। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया- 'ट्रेजर हंट' से उदयपुर के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे आने वाले समय में पर्यटन को फायदा होगा। झीलों के शहर के हर कोने की खूबसूरती और हेरिटेज को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जा सकेगा।
उदयपुर में यहां होगी शूटिंग
सिटी पैलेस- शूटिंग सिटी पैलेस में तय है। इसमें उदयपुर के महल और झील तथा शहर को यहीं से दिखाया जाएगा।
पिछोला झील - शूटिंग पिछोला झील में होनी है। इसके तहत पिछोला झील से उदयपुर की झीलों और प्रकृति का नजारा तथा सिटी पैलेस से गणगौर घाट तक शूट किया जाना संभावित है।
अमराई घाट - शूटिंग पिछोला झील के किनारे अमराई घाट पर होगी। इस जगह से झील के किनारे पिछोला झील, सिटी पैलेस, गणगौर घाट, पुराने शहर का नजारा दिखाई देता है।
पहले अपूर्वा का नाम था, विरोध होने पर हटाया
इससे पहले उदयपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (रिबेल किड) अपूर्वा मखीजा और मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल की शूटिंग प्रस्तावित थी। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अपूर्वा की अभद्र भाषा और विवादित बयानबाजी को लेकर विरोध शुरू हो गया था। मेवाड़ में संगठनों ने जमकर विरोध किया और यहां तक कह दिया था कि वे उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने देंगे।
इसके बाद उनका नाम हटा दिया गया। इसके बाद मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली का नाम भी हटा दिया गया। इसके बाद एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुखमनी का नाम फाइनल हुआ।
जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स के टिकट 1.5 लाख रुपए तक: सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानें रेट
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में होंगे। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के लिए टिकटों की कीमत 2,000 रुपए से 1.5 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
इसमें अलग-अलग प्रीमियम बॉक्स भी शामिल हैं। इनमें से कई बॉक्स पहले ही बिक चुके हैं। यह पहली बार है जब आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में हो रहे हैं।
आईफा 2025 के इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारे मंच की शोभा बढ़ाएंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे।