Aapka Rajasthan

Udaipur बाजार बंद के नाम पर दादागिरी मंजूर नहीं, होगी कार्रवाई

 
Udaipur बाजार बंद के नाम पर दादागिरी मंजूर नहीं, होगी कार्रवाई
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  जिला कलक्टर ने बुधवार को सेमारी पंचायत समिति कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान कलक्टर ने उपस्थिति पंजिका को देखा और मौजूद कार्मिकों से पंचायत संबंधित सूचनाओं पर चर्चा की। मौके पर पंचायत समिति परिसर में स्वच्छता, साफ-सफाई को भी देखा। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने राज कार्यों को समय पर सपन्न करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा चलाए गए ई-फाईलिंग प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों से ई-फाईलिंग के माध्यम से ही कार्यों को सपन्न करने तथा निर्धारित समय अवधि में ई-फाईलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा होने से आमजन को राहत मिल सकेगी।

बनोड़ा करावली गांव में सकल दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज की ओर से दिगंबर जैन आचार्य वर्द्धमान सागर महाराज के शिष्य युगल मुनि अपूर्व सागर महाराज, मुनि अर्पित सागर महाराज, क्षुल्लक महोदय सागर महाराज ससंघ सान्निध्य में 6 दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन, विश्वशांति महायज्ञ और मानस्तंभ महामस्तकाभिषेक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दिगंबर जैन समाज के अशोक कुमार जेतावत (धरियावद) ने बताया कि श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार को प्रात: इंद्र परिवारों द्वारा पार्श्वनाथ भगवान का सामूहिक अभिषेक किया गया। साथ ही शांतिधारा की गई। सायंकालीन आरती करावली बहू मंडल ने सामूहिक उतारी। विधान के पांचवें दिन सिद्धों की अर्चना में आठवें अध्याय की अंतिम पूजा के तहत सिद्ध भगवान के गुणों का गुणानुवाद करते हुए भक्ति भाव पूर्वक विधान मंडल पर 1024 अर्घ्य समर्पित किए गए। रात्रि में मीनल एवं लक्ष्मी देवी टाया के संयोजन में बहू-बेटी मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अशोक कुमार जेतावत व कस्तूर चंद टाया ने बताया कि अनुष्ठान के छठे दिन गुरुवार को विश्वशांति कामनार्थ महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद गांव से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सलूबर जिला मुयालय पर रात्रि दस बजे ही पुलिस के द्वारा बाजार बंद कराने पर नगरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला तथा अपनी नाराजगी जताई। जिला मुयालय पर स्थित नगर के बाजार को पुलिस जाब्ते द्वारा रोजाना रात्रि 10 बजे बन्द कराने तथा दो दिन पूर्व कुल्फी ठेले वाले के साथ एक पुलिस अधिकारी द्वारा मारपीट व दादागिरी कर करने को लेकर नगरवासी एसपी अरशद अली से मिले। जहां एसपी अली ने नगरवासियों को सुना तथा वृताधिकारी व सबंधित जाब्ते को उच्चाधिकारी का हवाला या आदेश देकर 10 बजे बाजार बंद कराने को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के नाम पर नाजायज तरीके से आमजन को यदि परेशान किया गया तो चाहे कोई भी हो दोषी हो, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने नगरवासियों से व्यवस्थाओं को बनाए रखने का पूर्व की भांति सहयोग करने की बात भी कही और आमजन को पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष नंदलाल सुथार, पूर्व अध्यक्ष भगवती लाल सेवक, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत, भुवनेश शर्मा, पुष्पेंद्र सोनी, कमल नयन, पप्पू आदि मौजूद थे।