Aapka Rajasthan

Udaipur में बी फार्मा का छात्र निकला ड्रग पेडलर, पूछताछ जारी

 
Udaipur में बी फार्मा का छात्र निकला ड्रग पेडलर, पूछताछ जारी 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए की तस्करी के आरोप में एक बी.फार्मा स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो लाख रुपए कीमत की 20 ग्राम एमडीएमए जब्त की है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी भगत कुमार (22) पिता राणाराम निवासी बिजासर बाड़मेर हाल हिरण मगरी को गिरफ्तार किया है।

सप्लाई को लेकर पूछताछ जारी

आरोपी उदयपुर के एक मेडिकल कॉलेज में बी. फार्मा का स्टूडेंट है और मारवाड़ क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ लाकर उदयपुर शहर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर पुलिस प्रतापनगर स्थित मादड़ी रोड पर आरोपी भगत कुमार के पास पहुंची। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एमडीएमए बरामद हुई। आरोपी ये मादक पदार्थ कहां से और किसके पास से खरीदकर लाया है ​इस संबंध में पूछताछ जारी है।