Udaipur में 4 दिन से नहीं उठाए गए 3 मृतकों के शव, मुआवजे की मांग
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के कोटडा में चार दिन पहले फूड पॉइजनिंग से महिला सहित तीन लोगों की मौत के मामले में परिजनों ने 4 दिन से मृतकों के शव नहीं उठाए है। तीनों के शव कोटडा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे है। चौथे दिन शुक्रवार दोपहर तक परिजन शव लेने नहीं पहुंचे। जबकि घटना के दिन ही पुलिस द्वारा तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया था। परिजनों द्वारा शव नहीं लेने के पीछे मौताणा प्रथा को बताया जा रहा है। जिसके तहत परिजन मौताणा राशि लेने की मांग पर अड़े है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और गांव के प्रमुख पंचों के बीच समझाइश का दौर जारी है। कोटड़ा थानाधिकरी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक कारण की वजह से घटना के बाद से परिजन शव लेने नहीं आए हैं। शव सुपुर्दगी को लेकर परिजन और गांव के प्रमुख लोगों के बीच वार्ता चल रही है।
सगाई कार्यक्रम में नॉनवेज और देसी शराब पीने से पड़े थे बीमार
जानकारी अनुसार कोटड़ा के सावन क्यारा में बीते सोमवार रात चतरा पुत्र पून पारगी के बेटे की सगाई का कार्यक्रम था। बोरडी कला में रहने वाले वधू पक्ष के लालू पुत्र सवा गमार करीब 100 रिश्तेदारों के साथ लड़के वालों के यहां आए थे। रात में भोजन के बाद रिश्तेदार घर लौटे, तब तबीयत खराब होकर उल्टी होने लगी। ऐसे में सभी कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचे। मौके पर हालात जानने पहुंचे सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया ने कहा था कि सगाई कार्यक्रम में नॉनवेज और देसी शराब पीने से तबीयत बिगड़ी थी। जिससे वधु पक्ष के बोरड़ी खुर्द निवासी बाबू(50) पुत्र चेना, बोदला वाड़ा निवासी मसरू(40) पुत्र जोवना और वर पक्ष से एक महिला सावना क्यारा निवासी अमियादेवी(35) पत्नी दीवा पारगी की मौत हो गई थी।
25 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी थी तबीयत
चिकित्सा विभाग ने मौके पर निरीक्षण के बाद ये साफ किया था कि प्राथमिक जांच में पता लगा कि जिन्होंने नॉनवेज के साथ देसी शराब का सेवन किया था। तबीयत उन्हीं लोगों की बिगड़ी थी। कुल 25 से ज्यादा लोग इससे बीमार हुए थे। चिकित्सा विभाग ने भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
