Aapka Rajasthan

Udaipur फतेहसागर में नाव संचालन पर रोक, बकाया राशि जमा नहीं कराई

 
Udaipur फतेहसागर में नाव संचालन पर रोक, बकाया राशि जमा नहीं कराई
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  फतहसागर झील में मुंबइयां बाजार के सामने वाले पॉइंट पर ठेका समाप्त होने पर यूडीए ने बुधवार को वहां नाव संचालन पर रोक लगा दी। दिनभर वहां गार्ड तैनात रहे। उन्होंने वहां आने वाले पर्यटकों को नाव संचालन बंद होने की जानकारी देते हुए दूसरे पॉइंट पर भेजा। इधर, संबंधित फर्म के यूडीए पहुंचने पर अधिकारियों ने उसे पुरानी बाकीयात व एडंवास राशि जमा करवाने पर ही नाव संचालन के निर्देश देते हुए पाबंद किया। एक जनवरी 2025 के अंक में फतहसागर पर नाव संचालन का ठेका खत्म, फर्म पर 3.50 करोड़ की बाकीयात, सवाल-कैसे होगी वसूली? शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद यूडीए अधिकारी सुबह सात बजे ही मुंबइयां बाजार वाले पॉइंट पर पहुंच गए, उन्होंने वहां पर पाबंद करते हुए नाव संचालन पर रोक लगा दी, मौके पर गार्ड तैनात किए। गौरतलब है कि यूडीए ने फर्म श्री रामदेव जनरल मोटर्स पर 3.50 करोड़ की बाकीयात निकालते हुए नोटिस थमाया था। फर्म संचालक ने बाकीयात पर आपत्ति जताते हुए अब तक पैसा जमा नहीं करवाया। उसका कहना है कि यूडीए ने शर्तो की पालना नहीं की। ठेका 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त होते ही यूडीए ने वहां नाव संचालन बंद करवा दिया।

वसूली को लेकर अभी संशय

तीन साल तक नाव संचालन करने वाली फर्म ने बाकीयात पर आपत्ति जताते हुए पैसा जमा नहीं करवाया। यह पहली फर्म है जिसका 3.50 करोड़ बकाया है। इससे पहले अब तक ठेका लेने वाली फर्म से अग्रिम राशि जमा होने पर ही यूडीए नाव संचालन देता आया है। तीन साल तक नाव संचालन के बाद 3.50 करोड़ की बाकीयात की वसूली अब कैसे होगी, इसको लेकर संशय है, क्योंकि इस फर्म की धरोधर राशि से लेकर उपकरण की कीमत बाकीयात जितनी नहीं बन पा रही है। यूडीए अधिकारियों ने पुरानी बाकीयात के लिए उसे पाबंद किया है। इधर, संचालक तीन वर्ष की अवधि में 151 दिन नाव बंद रहने का अतिरिक्त समय मांग रहा है, जबकि यूडीए अधिकारी नियमानुसार इस अतिरिक्त समय देने को लेकर मनाई कर चुके हैं।