Aapka Rajasthan

Udaipur में भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दौरान मीडिया से हुए रूबरू

 
Udaipur में भाजपा संगठनात्मक चुनाव के दौरान मीडिया से हुए रूबरू
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर संगठनात्मक चुनाव को लेकर उदयपुर आए भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा। कहा कि डोटासरा भाजपा और संघ के बारे में एबीसीडी भी नहीं जानते। उन्हें फोबिया हो गया है, जिसके चलते कुछ भी बयान दे देते हैं। वे डोटासरा की ओर से मंगलवार को सीकर में दिए बयान पर कटाक्ष कर रहे थे। डोटासरा ने कहा था कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को सपने में भी गांधी परिवार ही नजर आता है। इस पर राठौड़ ने कहा कि उनकी टिप्पणी पर क्या कहूं, उनको इस तरह का फोबिया हो गया है। ऐसे संगठन जिनके बारे में वे एबीसीडी भी नहीं जानते। उस पर भी टिप्पणी कर रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट कारनामों की परतें खुलती जा रही है, पेपर लीक मामले में बहुत सारे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई, इसलिए इस प्रकार की भूमिका वो निभा रहे हैं। भाजपा सरकार में कई पावर सेंटर होने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में दो पॉवर सेंटर थे। एक पांच सितारा होटल में कैद रहना पड़ा, तो दूसरी होटल में डिप्टी सीएम के साथ 19 विधायक अलग रहे।

राहुल पश्चाताप करें

चूरू सांसद राहुल कस्वां पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि उनको पश्चाताप करना चाहिए। वे और उनके पिता कई दशकों तक मेरे सहभागी रहे। आज मैं शासन में नहीं हूं। आज मेरे चारों तरफ उन्हें गुंडे दिखते हैं तो उस समय की बातों को याद कर लें। जब बरसों तक मेरे साथ बिताए, समझ में आ जाएगा।उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष के पद पर उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली के मनोनीत होने पर कस्बे के बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। इस दौरान देहात जिला मंत्री दयालाल चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष भीम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोपाल वेद, रोशन प्रजापत, मीडिया प्रभारी सुरेश तेली, कल्याण सिंह झाला, जगदीश प्रजापत, कमल दास वैष्णव, गणेश प्रजापत, हितेश आचार्य, शंकर गमेती, तुलसीराम, मीठालाल मेघवाल मौजूद थे।