Aapka Rajasthan

Udaipur में बायोलॉजिकल पार्क आज खुलेगा, मानसून पैलेस तक भीड़

 
Udaipur में बायोलॉजिकल पार्क आज खुलेगा, मानसून पैलेस तक भीड़

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर झीलों की नगरी उदयपुर आने वाला टूरिस्ट उदयपुर के सज्जनगढ़ मानसून पैलेस और बायोलोजिकल पार्क जरूर जाता है। इस समय यहां 2024 को अलविदा कहने और 2025 के स्वागत के लिए सेलिब्रेशन में शामिल होने बड़ी संख्या में टूरिस्ट आए हुए है। मंगलवार को बायोलोजिकल पार्क बंद रहता है लेकिन टूरिस्ट के लिए वन विभाग ने इसे खोलने का निर्णय किया है।डीएफओ डी.के. तिवारी बताते है कि 31 दिसम्बर को बायोलोजिक पार्क निर्धारित समय अनुसार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पार्क खुला रहेगा।

उदयपुर शहर के सज्जनगढ़ स्थित बायोलोजिकल पार्क में भी वन्यजीवों को देखने के लिए उदयपुर आने वाले पर्यटक जरूर जाते है। सबसे अहम बात यह है कि यहां आने वाले टूरिस्ट बायो पार्क और सज्जनगढ़ मानसून पैलेस पर घूमने का एक साथ ही कार्यक्रम बनाते है।ज्यादातर पर्यटक शाम से पहले बायो पार्क और शाम बाद मानसून पैलेस जाते है। शाम को मानसून पैलेस से सनसेट का व्यू देखने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। मानसून पैलेस से उदयपुर शहर की झीलें और वादियां देखने और फोटोग्राफी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

बायो पार्क में 6 शेर

वर्तमान में सज्जनगढ़ बायो पार्क में 6 शेर हैं। इनमें दो एशियाटिक और 4 हाइब्रिड हैं। इनमें 3 नर व तीन ही मादा हैं। इनमें हाईब्रिड शेर सारा, अली, याना व रुद्र के साथ ही एशियाटिक शेर श्याम और महक शामिल हैं। पार्क में चीतल, टाइगर, सांभर, तेंदुआ, भालू, घड़ियाल, मगरमच्छ सहित 23 प्रकार के जीव मौजूद हैं। इनकी संख्या करीब 185 है।