Aapka Rajasthan

Udaipur में दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरियां, आधे घंटे में 2 बाइक चोरी

 
Udaipur  में दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरियां, आधे घंटे में 2 बाइक चोरी

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सलूंबर शहर में चोरों ने आधे घंटे में दो बाइक चुरा ली। ये चोरी सेठों की गली सूरजपोल रोड और बड़ा नाका इलाके में शाम के समय हुई। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। सेठों की गली सूरजपोल रोड से बदमाश बाइक ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। सेठों की गली निवासी विनोद कुमार जैन ने बताया कि शाम 6 बजे उनकी बाइक छोटी दुकान के बाहर लॉक कर रखी थी। आधा घंटे बाद देखा तो बाइक गायब थी। पूछताछ में पता चला कि कुछ युवक बाइक के आसपास घूम रहे थे लेकिन उनके द्वारा बाइक चुरा ले जाने का कोई अंदाजा नहीं था। वहीं, कपड़ा व्यवसायी हर्षित सिंघवी ने बताया कि उनकी दुकान पर नौकरी करने वाले लालूराम मीणा ने उसकी बाइक दुकान के पास वाली गली बड़ा नाका में रोज की तरह पार्क की थी। वह जब वापस घर जाने के लिए बाइक लेने पहुंचा तो बाइक गायब मिली। बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें एक नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी करता नजर आया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ​पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लगातार हो रही बाइक चोरी, पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल में दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, रामजी मंदिर गली, नागदा बाजार, गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर बाइक चोरी की वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उनका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।