Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले से सामने आया लुटेरी दुल्हन का एक और मामला, सुहागरात मनाये बिना ही रुपए व जेवरात लेकर हुई फरार

 
राजस्थान के इस जिले से सामने आया लुटेरी दुल्हन का एक और मामला, सुहागरात मनाये बिना ही रुपए व जेवरात लेकर हुई फरार 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - फलासिया थाना पुलिस ने शादी कर रुपए व जेवरात लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सीताराम मीना ने बताया कि 1 जनवरी को भूंरीया वार्ड नंबर 65 सूरसागर जिला जोधपुर निवासी परमानंद (45) पुत्र राणाराम भील ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि घर की देखभाल के लिए मैंने एक परिचित से शादी की बात की। परिचित ने सुमित्रा की फोटो भेजी। मुझे वह पसंद आई और रिश्ता तय कर दिया।

अगले दिन दीपक ने मुझसे कहा कि शादी में खाने-पीने का खर्च और तीन तरह के जेवरात का खर्च उसे उठाना पड़ेगा। दीपक ने 2 लाख 21 हजार रुपए मांगे। मैंने उसे 5100 रुपए और अंगूठी देकर सगाई की रस्म पूरी की। इसके बाद उसने मुझसे बाकी रुपए और जेवरात लाने को कहा। करीब 15 दिन बाद मैं रुपए का इंतजाम कर सोम घाटा स्थित लड़की के घर पहुंचा। जहां मैंने दीपक को 2 लाख रुपए दिए और अपने साथ लाए सोने के मंगलसूत्र, झुमके, चांदी की पायलें सुमित्रा को दे दी और हमने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की रस्म अदा की।

इसके बाद मैंने सुमित्रा को कार में बिठाया और घर जोधपुर के लिए रवाना हो गया। रास्ते में सुमित्रा ने कहा कि मैंने मन्नत मानी है कि जब मेरी शादी होगी तो मैं अंबाजी के दर्शन करने जाऊंगी। इस पर हम शाम 7 बजे अंबाजी पहुंचे और दर्शन के लिए लाइन में खड़े हो गए।

दर्शन के बाद मैं किनारे खड़ा होकर सुमित्रा का इंतजार करने लगा। मंदिर के लाउड स्पीकर पर अनाउंसमेंट किया गया, लेकिन कुछ नहीं निकला। सुमित्रा शादी का झांसा देकर लाखों रुपए और जेवरात लेकर ठगी कर फरार हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की। शनिवार को पूछताछ के बाद सुमित्रा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात बरामद किए गए।