Udaipur का अजब-गजब गांव! 44 परिवारों के मंदिर जाने पर लगाई रोक और लगाया लाखों का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - प्रतापनगर थाना क्षेत्र के टीलाखेड़ा भोईयों की पाचोली में मंदिर संबंधी विवाद पर समाज के पंचों ने पाबंदियां लगा दी। परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के साथ ही 11 लाख रुपए जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया। इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि टीलाखेड़ा भोईयों की पाचोली निवासी भंवरलाल भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसने बताया कि गांव में समाज के लोग चारभुजाजी मंदिर को लेकर विवाद कर रहे हैं। 10 जुलाई 2024 को टीलाखेड़ा चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विवाद की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में मौका रिपोर्ट तैयार की गई थी। इसके बाद 20 फरवरी को समाज के पंचों ने पंचायत कर पाबंदियां लगाई। समाज से बहिष्कृत कर दिया। पंचायत चौक में 11 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
यह राशि भींडर निवासी गोवर्धन भोई और बड़ीसादड़ी निवासी पुष्कर ने जमा कराई थी। इसकी कागजी कार्रवाई भी हो गई थी, जो गोवर्धन और पुष्कर के नजदीक है। खाप पंचायत ने जबरदस्ती दबाव बनाकर उन्हें समाज से बाहर कर दिया और जुर्माना लगा दिया। बताया गया कि लोग समाज के ठेकेदार बनकर जाति के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं। आदेश जारी किया गया कि 44 परिवारों से 11-11 लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। पीड़ितों को मंदिर जाने से रोका जा रहा है।