चार दिन की मशक्कत के बाद बुझी सज्जनगढ़ सेंचुरी की आग, टूरिस्ट के लिए फिर खुला दरवाजा

उदयपुर न्यूज डेस्क,उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में रात करीब 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया। उदयपुर कलेक्टर भी देर रात तक सेंचुरी में ही थे। इस बीच प्रशासन ने साफ कर दिया कि फिलहाल हैलीकॉप्टर मंगवाने का कोई प्लान नहीं है। सुबह कुछ जगह धुआं उठ रहा है लेकिन आग नहीं है। इधर, सज्जनगढ़ अभ्यारण और बायो पार्क आज टूरिस्ट के लिए खोल दिया है।पिछले चार दिन से सेंचुरी की पहाड़ियों पर सूखी घास जल रही थी। शुक्रवार शाम करीब सात बजे से सेंचुरी में सड़क मार्ग से टॉप पर मानसून पैलेस जाने वाले रास्ते पर आग बढ़ गई थी। शाम ढलने के बाद जैसे ही अंधेरा हुआ तो आग की लपटों से पहाड़ी लाल हो गई थी।उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता रात आठ बजे भी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कलेक्टर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक रुके और फायर से लेकर वन विभाग की टीम को गाइड करते हुए कहा कि अब रात में आग को काबू करने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे।
टीमों को भी रात के समय आग की लपटें और प्वाइंट आसानी से दिखाई दे रहे थे। दिन के समय आग कम और धुआं ज्यादा दिख रहा था। वैसे रात के समय आग के प्वाइंट दिख रहे थे लेकिन उन तक जाने में अंधेरे की वजह से बड़ी दिक्कत आई।डीएफओ सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निमशन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, अग्निमशन अधिकारी शिवराम मीणा से लेकर उनकी टीम हाथों में टॉर्च और मोबाइल की लाइट के साथ जंगल में उतरी थी। कलेक्टर मेहता ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए पिछले चार दिन से किए प्रयासों की प्रशंसा की। बता दें कि आग के चलते फायर की टीम, वन विभाग की टीम और वन की लेबर आग बुझाने में दिन-रात लगे थे। आग बुझाने में 14 दमकल की गाड़ियां उदयपुर से तो एक-एक नाथद्वारा और चित्तौड़गढ़ से मंगाई थी।
मौके पर दो फायर बिग्रेड तैनात
मौके पर आज सुबह आग को लेकर कंट्रोल सी स्थिति थी। कुछ जगह धुआं उठ रहा था लेकिन आग की लपटे नहीं थी। मुख्य अग्निमशन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि हर स्थिति को लेकर हमारी टीम अलर्ट है। अग्निमशन अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि स्थिति पर पूरी निगरानी की जा रही है और हमने दो दमकल अलग-अलग जगह लगा रखी है।कलेक्टर नमित मेहता ने बताया- टीम ने अच्छा काम किया। जरूरत होने पर हेलिकॉप्टर भी मंगवा देते लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं समझी गई। टीम के सामूहिक प्रयासों से आग को बुझाने का काम हुआ है और हमारी पूरी निगरानी है।
4 मार्च से सुलगी सेंचुरी
बता दें कि चार मार्च की रात को शॉट सर्किट से सुलगी आग करीब 50 हैक्टेयर क्षेत्र में फैल गई थी। शुक्रवार शाम को तो आग की लपटें मानसून पैलेस तक पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए 60 फीट गहरी खाई में 10 कर्मचारियों को उतारा गया था।