Aapka Rajasthan

Udaipur विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अफसरों को मिली जिम्मेदारियां

 
Udaipur विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अफसरों को मिली जिम्मेदारियां

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग अलर्ट हो गया है। उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश निकाला जिसमें कहा गया कि जैसे ही निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा होगी वैसे ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। जिसकी पूरी पालना पूरे उदयपुर जिले में की जानी है। कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी है। इन अधिकारियों को उनके क्षेत्र के रिटर्निंगअधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आचार संहिता की पालना सुनिश्वित करानी होगी।

इन अफसरों को दिया है जिम्मा

ग्रामीण क्षेत्र के लिए : जिला परिषद सीईओ
शहरी क्षेत्र : आयुक्त नगर निगम व सचिव यूआईटी उदयपुर
नगर पालिका क्षेत्र : उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर
निर्वाचन प्रक्रिया तक रहेगी आचार संहिता

बता दें कि जैसे ही नई दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। ये चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहती है। पिछले चुनाव में अक्टूबर में लगी थी आचार संहिता राज्य विधानसभा के 2018 में आदर्श आचार संहिता 6 अक्टूबर को लागू हो गई थी। तब चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सात दिसम्बर को मतदान व 11 दिसम्बर को मतगणना हुई थी