Aapka Rajasthan

सुपर कार से उदयपुर घूमने निकली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, देखें कैमरे में कैद रोमांचक पल

 
सुपर कार से उदयपुर घूमने निकली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, देखें कैमरे में कैद रोमांचक पल 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क , बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने शुक्रवार को पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ 6 करोड़ की सुपर कार मैक्लारेन 750S लेकर उदयपुर पहुंची। माधुरी और श्रीराम ने ब्लू कलर की इस सुपर कार से उदयपुर की सैर की।दरअसल, उदयपुर में शुक्रवार को मैक्लारेन ऑटोमोटिव की ओर से भारत में कंपनी की 50 कार होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान देशभर से 11 मैक्लारेन कार उदयपुर के सिटी पैलेस में स्थित माणक चौक पर आई थीं। इनमें मैक्लारेन 720S, जीटी, आर्टुरा, मैक्लारेन 750S स्पाइडर शामिल हैं। मैक्लारेन 750S स्पाइडर वर्ल्ड में सिर्फ 60 ही हैं। इन कारों की कीमत 5 करोड़ से लेकर 12 करोड़ रुपए तक है।उदयपुर में सेलिब्रेशन के बाद शहर में आया सुपर कार का यह काफिला माउंट आबू के लिए रवाना हो गया। माधुरी की कार मैक्लारेन 750S मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बेटे हरितराज सिंह को खूब पसंद आई।


माधुरी बोलीं- उदयपुर बेहद पसंद है

माधुरी दीक्षित ने सिटी पैलेस के माणक चौक में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम से पहले सुबह पिछोला झील को निहारा। उन्होंने पिछोला किनारे उदयपुर के हेरिटेज प्लेस को देखा और उनकी तारीफ की।मीडिया से बातचीत में माधुरी ने कहा- मुझे उदयपुर शहर बेहद पसंद है। उदयपुर की खूबसूरत सुबह और यहां का मौसम अच्छा है। सर्दी के एहसास के बीच उदयपुर के नजारे देखकर बहुत खुश हूं।उन्होंने कहा कि लेकसिटी के रास्ते, गलियां और महल सब कुछ अच्छे लगते हैं। श्रीराम नेने ने कहा कि उदयपुर बहुत प्यारा शहर है और हमको यहां आकर बहुत अच्छा लगा।


लक्ष्यराज के बेटे को पसंद आई माधुरी की सुपर कार

सेलिब्रेशन कार्यक्रम में मैक्लारेन मुंबई के डीलर ललित चौधरी ने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह का स्वागत किया। लक्ष्यराज और उनके बेटे हरितराज ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा।इस दौरान उनके बेटे हरितराज को पूछा गया कि उनको कौनसी कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह ब्लू कलर की कार मुझे बहुत पसंद है। लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि सुपर कार लवर्स के लिए उदयपुर में इन गाड़ियों को देखना बेहद उत्साहित करने वाला पल है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे हरितराज को भी सुपर कार बेहद पसंद हैं। पिता होने के नाते मेरा धर्म बनता है कि ऐसी चीजों को हम बच्चों को दिखा सकें ताकि इनकी भी दिलचस्पी बनी रहे।

कारों का काफिला माउंट आबू निकला

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस के माणक चौक से कारों के काफिले को झंडी दिखाकर माउंट आबू के लिए रवाना किया। मैक्लारेन ऑटोमोटिव की ये कारें माउंट आबू जाकर वापस उदयपुर आएंगी। इन कारों में उनके मालिक माउंट आबू तक का सफर कर रहे हैं।