Aapka Rajasthan

उदयपुर के गांव में खुशियों की लहर, स्कूल की क्रमोन्नति के साथ शुरू हुई 12वीं तक की पढ़ाई,बच्चो और टीचर्स में ख़ुशी का माहौल

 
;

उदयपुर न्यूज़ डेस्क ,करीब 3 साल से स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे थे स्टूडेंट्स को जब इसके आदेश मिले तो बच्चों समेत पूरा गांव झूम उठा। स्कूल के स्टूडेंट से लेकर ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर डांस किया। जिसको पता चलता ​गया वो भी इस जश्न में शामिल होता गया।सलूंबर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनावता फलां (कालीभीत) को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने ढोल पर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

जश्न मनाते हुए स्कूल से बाहर आए ग्रामीण, स्टूडेंट और स्टाफ

टीचर बोले- अब गांव में ही होगी पढ़ाई

शिक्षक दिनेश मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेश पर सोमवार को मनावता फलां उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई अध्ययन करने के लिए अब गांव से दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा।कालीभीत सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल मीणा ने बताया की ग्रामवासियों की मांग पर भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा को प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत की मांग रखी थी। इसके लिए करीब तीन साल से मांग की जा रही थी। स्कूल क्रमोन्नत नहीं होने से यहां के बच्चे पढ़ाई के लिए कालीभीत और भरेव स्कूल जाते थे। अब यहां के बच्चों को बारहवीं तक कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी और यहीं रहकर पढ़ाई करेंगे।