Aapka Rajasthan

उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ सेंचुरी में एकबार फिर लगी भीषण आग, तेज हवाओं के चलते इतने हेक्टेयर इलाका हुआ तबाह

 
उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ सेंचुरी में एकबार फिर लगी भीषण आग, तेज हवाओं के चलते इतने हेक्टेयर इलाका हुआ तबाह 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में पिछले 3 दिनों से आग लगी हुई है, जिसने गुरुवार 6 मार्च को सुबह विकराल रूप ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग 7 हेक्टेयर क्षेत्र में तेजी से फैल गई। वहीं, आग फैलने की सूचना मिलने के बाद उदयपुर से 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। कई चक्कर लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस, वन विभाग और दमकल कर्मी मौजूद हैं।

मौके पर भारी भीड़ भी जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर आग की घटना हुई, वह आबादी वाला क्षेत्र है। इसके चलते प्रशासन द्वारा 6 घरों को खाली करा लिया गया है। साथ ही घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर निकाले गए। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई है।

मवेशियों को बाहर न निकालें
उदयपुर के रामपुरा से उबेश्वर जाने वाले मार्ग पर सेंचुरी वॉल है। इस दीवार से रिहायशी इलाका शुरू होता है, जहां करीब 15 से 20 कच्चे और पक्के मकान हैं। आग की सूचना मिलते ही लोगों को यहां से निकाला जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने मवेशियों को भी बाहर निकालने की अपील की है।