अहमदाबाद हाइवे पर पुलिस का बड़ा खुलासा,अवैध शराब की सप्लाई करते ड्राइवर को पकड़ा,प्लास्टिक दानों के साथ रखी थी अवैध शराब

उदयपुर न्यूज़ डेस्क , उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सोमवार रात को पुलिस ने एक कंटेनर में रखी अवैध शराब जब्त की। करीब 15 लाख लागत की शराब प्लास्टिक के दानों कट्टों की आड़ में रखी थी। खेरवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया। शराब गुजरात सप्लाई होनी थी।खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया- बंजारिया से टोल प्लाजा के बीच एनएच 48 पर नाकाबंदी की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आते एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई। कंटेनर में प्लास्टिक के दानों से भरे कट्टो की आड़ में अवैध शराब के कार्टन पाए गए।
पुलिस ने कंटेनर को खेरवाड़ा थाना परिसर लाकर शराब की गिनती की उसमें तो हरियाणा–पंजाब निर्मित अवैध शराब के 225 कार्टन पाए गए। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त शराब की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर कंटेनर चालक नूह हरियाणा निवासी नजरुद्दीन को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूछताछ कर रही है।