Aapka Rajasthan

Udaipur मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निमंत्रण देने के लिए प्रतिनिधिमंडल जाएगा जयपुर

 
Udaipur मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निमंत्रण देने के लिए प्रतिनिधिमंडल जाएगा जयपुर

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर डांगी पटेल समाज की और से 13 या 14 जनवरी को डांगी समाज महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी बुलाया जाएगा।वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने बताया कि समाज के कार्यों को हमेशा पहली प्राथमिकता देते हैं और हमेशा समाज का निर्णय को मानने के लिए कटिबद्ध भी है।

पिछले दिनों हुई बैठक में डांगी समाज ने महाकुंभ करने का निर्णय किया था - Dainik Bhaskar

डांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाएगा। जहां पर मुख्यमंत्री को आगामी दिनों में आयोजित महाकुंभ में बुलाने को लेकर उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा।इस दौरान चर्चा में गेहरीलाल डांगी गिर्वा चौखला से गोपाल पटेल, उपला गिरवा से दलीचंद डांगी, खेल संघ के केशुलाल डांगी, रमेश पटेल, पृथ्वीराज डांगी, गणेश लाल डांगी, मोहनलाल डांगी ,प्रकाश डांगी, दिनेश डांगी, जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, हीरालाल डांगी आदि मौजूद थे।