Aapka Rajasthan

Udaipur महिला की मौत का मामला मुआवजे के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना, कोर्ट के बाहर 40 मिनट जाम

 
Udaipur महिला की मौत का मामला मुआवजे के लिए कलेक्ट्रेट पर धरना, कोर्ट के बाहर 40 मिनट जाम

उदयपुर न्यूज डेस्क, कोर्ट तिराहे पर सोमवार दोपहर 12 बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत के बाद दांगी समाज, अधिवक्ताओं और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इन लोगों ने हनुमान मंदिर-कोर्ट सर्किल की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. इससे कचहरी के चक्कर पर वाहन रेंगते रहे। करीब 40 मिनट तक सड़क जाम रहने से रहवासियों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि इस रूट पर रोजाना रोडवेज समेत करीब 300 बसें चलती हैं।

स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण ये वाहन तेजी से गुजरते हैं। इनकी रफ्तार पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। हादसे को लेकर बड़गांव उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़, लखावली सरपंच मोहन पटेल, भुवाना सरपंच मोहनलाल दांगी, रमेश दांगी, प्रकाश प्रजापत के नेतृत्व में लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया. मृतक के परिजन मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक धरना जारी रहा। फिर प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर ताराचंद मीणा से वार्ता की। उप प्रधान राठौड़ ने बताया कि कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है. मंगलवार को दोबारा कलेक्टर से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। इधर रोडवेज के डिपो प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया कि रोडवेज की उक्त बस उदयपुर होते हुए भीलवाड़ा होते हुए अहमदाबाद जा रही थी. चालक लहरूलाल भीलवाड़ा निवासी स्थायी कर्मचारी नहीं बल्कि संविदा पर है। अनुबंध समाप्त करें और उसे नौकरी से हटा दें।