Aapka Rajasthan

Udaipur निजी बैंक पर चिकित्सा विभाग का डाटा लीक का आरोप, एक्सिस बैंक ने विभागीय खाते की जानकारी एक अन्य व्यक्ति को दी थी

 
Udaipur निजी बैंक पर चिकित्सा विभाग का डाटा लीक का आरोप, एक्सिस बैंक ने विभागीय खाते की जानकारी एक अन्य व्यक्ति को दी थी

उदयपुर न्यूज डेस्क, उदयपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी एक्सिस बैंक पर उनका डाटा लीक करने का आरोप लगाया है. चिकित्सा विभाग ने अब बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर तथ्यात्मक जानकारी मांगी है। साथ ही लिखा है कि शाखा के प्रबंधक के खिलाफ बैंकिंग लोकपाल को पत्र लिखा जाएगा. सूचना लीक करने के अपराध में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी के अनुसार शहर के उदयपोल स्थित एक्सिस बैंक की तोरण बावड़ी शाखा में जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में खाता है.

इस अकाउंट की 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक की अकाउंट स्टेटमेंट और अन्य जानकारियां व्हाट्सएप पर वायरल हुईं। सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामनिया के मोबाइल पर भी किसी ने यह सूचना भेजी। जिसमें बजट के लेन-देन की जानकारी थी। इसकी जानकारी होने पर खुद चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए।

इस मामले में आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य का कहना है कि संबंधित खाता जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से संचालित है, जिसमें कोई अन्य व्यक्ति या संस्था संयुक्त धारक नहीं है. विभाग की छवि खराब करने के लिए किसी ने खाते का डाटा लीक कर दिया है। हमने बैंक से जानकारी मांगी है कि बैंकिग के किस नियम के तहत उन्होंने किसी अनजान व्यक्ति को खाते संबंधी जानकारी मुहैया कराई है। बैंक के खिलाफ कार्रवाई भी लिखी गई है।