Aapka Rajasthan

Udaipur नए शेरपा अमिताभ 28 को जायजा लेने उदयपुर आएंगे

 
Udaipur नए शेरपा अमिताभ 28 को जायजा लेने उदयपुर आएंगे

राजस्थान न्यूज डेस्क, भारत की अध्यक्षता में पहली बार उदयपुर में चार से सात दिसंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक की तैयारियों को विदेश मंत्रालय और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की टीम द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. उदयपुर। जी-20 की इस शेरपा बैठक में आने वाले 25-30 देशों के करीब 150-200 राजनयिकों और 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों को लेक पैलेस, फतेह प्रकाश पैलेस, शिव निवास जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गईं। पैलेस, लीला पैलेस। होटलों में ठहरने, जग मंदिर पैलेस में रात्रि भोज, लग्जरी वाहनों से परिवहन, दिल्ली-बॉम्बे से उदयपुर के लिए विभिन्न उड़ानें और उन्हें सुरक्षित वापस ले जाने की पूरी योजना तैयार की गई है। सूत्रों के मुताबिक जी-20 देशों के राजनयिकों को अलग-अलग फ्लाइट से बिजनेस क्लास में लाया जाएगा.

फिलहाल विस्तारा और एयर इंडिया एयरलाइंस को लाने के लिए बुकिंग की जा चुकी है, क्योंकि सुरक्षा इंतजाम के चलते चार्टर नहीं लाने का फैसला किया गया है. विदेशी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए बीएमडब्ल्यू, ओडी, मर्सडीज जैसे 70 लग्जरी वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से 40 लग्जरी कारें दिल्ली से आएंगी। इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने जी-20 के नए शेरपा अमिताभ कांत सोमवार 28 नवंबर को उदयपुर आएंगे।
उदयपुर न्यूज डेस्क!!!